गोपालगंज में सफाई के दौरान दो मजदूरों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक मजदुर हुआ जख्मी, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
GOPALGANJ : जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज दक्षिण मोहल्ला वार्ड संख्या 22 में सफाई कार्य करने को लेकर दो मजदूरों के बीच आपस में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों मजदूरों के बीच मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक मजदूर जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मीरगंज दक्षिण मोहल्ला निवासी सफाई कर्मी ढेवर बांसफोर व उमेश बासंफोर के बीच सफाई कार्य करने के दौरान ठेला लेकर जाने को विवाद हो गया। विवाद के दौरान सफाई कर्मी आपस में मारपीट शुरू कर दिए। इस दौरान सफाई कर्मी ढेवर बांसफोर गिरकर बेहोश हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सफाई मजदूर की मौत होने के बाद उनकी पत्नी प्रभावती देवी ने अपने ही पड़ोसी उमेश बांसफोर पर आपने पति की हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के बाद मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गए है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट