गया में जेपी नड्डा के कार्यक्रम में बैठने को लेकर जमकर हो गया बवाल, हम और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े, पुलिसकर्मियों ने कराया शांत

गया में जेपी नड्डा के कार्यक्रम में बैठने को लेकर जमकर हो गया बवाल, हम और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े, पुलिसकर्मियों ने कराया शांत

GAYA : गया में जेपी नड्डा के कार्यक्रम में (06 सितंबर) को बैठने को लेकर बवाल हो गया. हम और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. महौल खराब होता देख पुलिसकर्मियों ने दोनों तरफ के लोगों को शांत कराया. जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।

दरअसल गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैंपस में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचने वाले थे. समारोह स्थल पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता और हम के कार्यकर्ता वीआईपी गैलरी में बैठने के लिए आपस में भीड़ गए.

बैठने को लेकर कुछ देर तक कार्यक्रम स्थल पर बवाल होता रहा. बवाल देख ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और उनके काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि बवाल उस समय हुआ, जब बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता जो वीआईपी गैलरी में बैठी थीं और वीआईपी गैलरी में बैठे लोगों की पुलिस जांच कर रही थी. जांच पड़ताल के क्रम में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता को हटा दिया गया और उनके स्थान पर हम पार्टी के नेता को बैठा दिया गया.

उसके बाद महिला कार्यकर्ता आक्रोशित हो गईं और हल्ला मचाने लगीं. उसके बाद बीजेपी और हम कार्यकर्ता भी हो हल्ला करने लगे. पूरे समारोह स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस पदाधिकारी सभी को समझा कर मामले को शांत करा दिया है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आने से पहले ही मामला सलटा दिया गया.

REPORT - MANOJ KUMAR

Editor's Picks