गोपालगंज में अखाड़ा जुलूस में हुई चाकूबाजी, नाचने के विवाद में दो गुट भिड़े, एक युवक को चाकू से गोदा

गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र में अखाड़ा जुलूस में नाचने को लेकर हुए विवाद में दो युवक आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिसके कारण युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में उसे तत्काल ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसका ईलाज चल रहा है। जख्मी युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर 5 निवासी शारदा महतो के 18 वर्षीय बेटा घनश्याम के रूप में की गई।

दरअसल गुरुवार की रात शहर के विभिन्न इलाकों में आखाड़ा जुलूस निकाली गई थीं जिसके काफी संख्या में लोगो की हुजूम उमड़ पड़ी। नाच गानों के साथ लोग आखाड़ा जुलूस में शामिल होकर शहर का भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच कैलाश होटल के पास नाचने के विवाद में दो युवक भीड़ गए और दोनो के बीच विवाद  उत्पन्न हो गया। 

जख्मी के परिजन ने बताया की आरोपी युवक जूता लेकर जुलूस में नाच रहा था जिसे समझाया जा रहा था। बावजूद वह मानने को तैयार नही था और उसने झगड़ा कर लिया। जुलूस में मौजूद अन्य लोगो द्वारा समझा बुझा कर मामला शांत कराया इसके बाद आरोपी युवक ने चाकू निकाल कर उसके पीठ पर हमला कर दिया जिससे पीठ पर तीन जगह जख्म हो गए। 

चाकूबाजी से जख्मी युवक को ईलाज  के लिए तत्काल सदर अस्पताल के इमरजेंसी  वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है।