पुलिस से बचने के लिए अपहृत युवक को यूपी से बिहार लेकर भागे अपहरणकर्ता, युवक ने ऐसे बचाई अपनी जान

पुलिस से बचने के लिए अपहृत युवक को यूपी से बिहार लेकर भागे अपहरणकर्ता, युवक ने ऐसे बचाई अपनी जान

SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां उत्तर प्रदेश के आगरा से अपहृत युवक को आरपीएफ ने सासाराम से ढूंढ लिया है। बताया जाता है कि यूपी के आगरा के पास से 28 वर्षीय जयप्रकाश को 5 मार्च को किडनैपरों द्वारा एक आर्टिका गाड़ी में लेकर बिहार की तरफ भाग गए थे। लेकिन सासाराम के टोल प्लाजा के पास वह अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भाग निकला तथा इसकी सूचना परिजन को दी। 

जिसके बाद यूपी पुलिस ने सासाराम रेलवे के आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार को दूरभाष पर अपहृत लड़के के बारे में जानकारी दी। आरपीएफ ने अपने स्तर से लोकेशन को खंगाला एवं सासाराम के ग्रामीण बैंक के पास से जयप्रकाश को बरामद कर लिया। 

बता दें कि अपहृत युवक जयप्रकाश उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला के मिश्रीपुर का निवासी है। सासाराम आरपीएफ ने इसकी सूचना फिरोजाबाद जिला के मठसोना पुलिस को भी दे दी। सासाराम RPF के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आगरा से अपहरण कर बिहार लाने के दौरान जयप्रकाश अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भाग निकला। इसके बाद आरपीएफ ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। बरामद अपहृत के परिजनों को भी सूचना दे दिया गया है।

REPORT - RANJAN KUMAR

Editor's Picks