तेज आंधी में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, दो की मौके पर मौत, दो घायल

KAIMUR :   कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड के कुरई गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो की मौके पर मौत जबकि दो घायल का मामला सामने आया है।

बता दें कि बीते शुक्रवार शाम हाटा से बाजार करके लोग ट्रैक्टर से अपने गांव चौरी जा रहे थे तभी अचानक आंधी पानी आने से  ट्रैक्टर ड्राइवर के आंख में आंधी पानी आने से आंख में धूल कण पड़ जाने से ट्रैक्टर कुरई गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई ।वही दो लोग घायल हैं। मरनेवाले की पहचानमृतक स्वर्गीय मनोहर साह  के 35 वर्षीय पुत्र राकेश जयसवाल के रूप में हुए है, वहीं दूसरी मृतिका रीता देवी पति चंद्रमा साह दोनों चौरी  निवासी बताए जा रहे हैं वहीं  ट्रैक्टर चालक मनोज गुप्ता पिता बिहारी साह  व मंटु साह पिता चंद्रमा साह दोनों घायलों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से जेसीबी लाकर ट्रैक्टर से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया

 वही इससे संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर पलटने की बात सामने आई है जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है वही इसका खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है