औरंगाबाद में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर , मासूम समेत 4 लोग घायल, एक की हालत नाजुक
औरंगाबाद- जिले में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक मासूम समेत चार लोग घायल हो गए.
पुलिस ने सभी घायलों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. घायल में सलैया थाना क्षेत्र के बेरी बरई बिगहा निवासी नरेश चौरसिया पुत्र प्रमोद कुमार चौरसिया, उनकी पत्नी सीमा कुमारी और एक साल का बच्चा है.
वहीं एक बाइक सवार गया जिला के गुरुआ थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी बजरंगी यादव के पुत्र संतोष कुमारबताया जा रहा है.
रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ऐ के केसरी ने बताया कि प्रमोद कुमार चौरसिया उनकी पत्नी सीमा कुमारी एवं उनका बच्चा खतरे से बाहर है लेकिन संतोष कुमार की स्थिति काफी गंभीर है.एक घायल संतोष कुमार को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल रेफर किया गया है.
घायल प्रमोद कुमार ने बताया कि हम लोग पूरे परिवार से बाइक के माध्यम से लोहरा गांव से अपने गांव लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी और हम सभी लोग घायल हो गए.
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर