सासाराम में ई-रिक्शा का किस्त जमा करने जा रहे दो भाइयों को मारा चाकू, गांव के युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां एक तरफ पुलिस बिक्रमगंज में हुए डबल मर्डर के मामले का खुलासा कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ लूटपाट के दौरान एक बार फिर दो भाइयों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों की पहचान घायल साजन कुमार तथा पतूल कुमार के रूप में की गई है।
चाकूबाजी की घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौबेया पुल के पास हुआ। बताया जाता है की पचसवा गांव का रहने वाले कामेश्वर नट के दो पुत्र महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में अपने ई रिक्शा का किस्त जमा करने जा रहे थे। इस दौरान किस्त वाला 25 हजार रुपया भी लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित ने बताया है कि गांव के ही पांच छः लड़कों ने पुरानी रंजिश में उसके साथ मारपीट की है तथा 25 हजार रुपए लूट लिया एवं चाकू मार दिया है। घायलों की स्थिति चिंता से बाहर बताई जाती है।