नालंदा में मिट्टी दबने से दो मजदूरों की हुई मौत, एक गंभीर रूप से हुआ जख्मी, परिजनों में मचा कोहराम

NALANDA : जिले के दीपनगर थाना इलाके के नदीऔना गांव में मिट्टी धंसने से दबकर दो मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान स्वर्गीय नेपाली मांझी के 35 वर्षीय पुत्र शुगन मांझी और कारू मांझी के 18 वर्षीय पुत्र चिंटू मांझी के रूप में की गयी है। जबकि जख्मी लालू मांझी बताया जा रहा है।


परिजन मुन्ना मांझी ने बताया कि गांव के तीन चार युवक पास के ही नदियावां गांव में मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान बरसात होने लगी और वह आरार में छिपने चले गए।  इसी दौरान मिट्टी धंस गई जिससे तीनों दब गए। तीसरे जख्मी युवक की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़कर तीनों को बाहर निकाले। तब तक दो की मौत हो चुकी थी। 

वहीं चर्चा है कि सभी लोग नदी में बालू खनन कर रहे थे । इसी दौरान मिट्टी धंस गया। जिसके नीचे तीनों दब गए। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि मिट्टी धंसने से दबकर दो की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट