बक्सर में ट्रेन की चपेट ने आने से दो युवकों की हुई मौत, शवों की शिनाख्त में जुटी रेल पुलिस
BUXAR : दानापुर-पं0 दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो युवकों की मौत होने की घटना सामने आई है। पहली दुर्घटना चौसा-गहमर के बीच में चौसा आउटर के पास हुई। जहां ट्रेन से कटकर एक लगभग 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
वहीं बक्सर और बरुना के बीच इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन से कटकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाने की पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और साथ ही पहचान की कोशिश में जुट गई।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण कुमार पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि चौसा के समीप पोल संख्या 672/36 के बीच एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है। रात में ही किसी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई है।
वही दोबारा यह सूचना मिली कि इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप पोल संख्या 160/21-22 के बीच एक 25 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान की कोशिश की जा रही है।
बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट