पूर्णिया में बिजली की खम्भे से टकराई अनियंत्रित पिकअप, सड़क पर बिखर गयी लाखों की मछलियाँ
PURNEA : पूर्णियाँ रुपौली स्टेट हाइवे पर धमदाहा माँ तारा विवाह भवन के समीप मछली से भरा बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गया। जिससे पिकअप पर लोड लाखों की मछलियां जमीन पर गिर गयी। वहीँ वाहन के टकराने से बिजली का खम्भा एवं पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर धमदाहा थाना की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णियाँ से धमदाहा आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से जा टकराई। वाहन के टकराने से जहां बिजली का खम्भा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही पिकअप पर लोड मछली नीचे जमीन पर पूरी तरह बिखर गई।
घटना की सूचना पाकर धमदाहा थाना मौके पर पहुंची एवं जांच में जुट गई। वाहन चालक की पहचान कोलकाता के कल्याण का रहने वाला मो अजीज के रूप में हुई है। इस सम्बंध में वाहन चालक मो अजीज ने बताया कि कोलकाता से मछली लोड कर पूर्णियाँ धमदाहा मुख्य मार्ग से मधेपुरा की ओर जा रहा था। इसी बीच मीरगंज से निकलने के बाद दो बाइक पर चार लोग सवार पीछा करने लगे। जिससे वाहन तेज रफ्तार से चला रहे थे। इसी दौरान झपकी लगी और पिकअप बिजली के खम्भे से जा टकराई।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट