बारात से लौट रहा वाहन दुर्घनाग्रस्त, गाड़ियों के एक दूसरे के साथ टकराने से छह लोगों की मौत, 10 घायल
DESK. एक भीषण सड़क हादसे में मंगलवार तड़के बलिया के बैरिया इलाके में एक पिकअप वैन दो अन्य वाहनों से टकरा गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के बलिया में हुए इस हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि घटना बैरिया के सुघर छपरा मोड़ पर देर रात करीब ढाई बजे घटी है. हादसे में मृतकों की पहचान अमित कुमार गुप्ता (46), रंजीत शर्मा (32), यश गुप्ता (9), राज गुप्ता (11) और राजेंद्र गुप्ता (50) के रूप में हुई। घटना में मरने वालेअन्य व्यक्ति की पहचान की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। हादसे में कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही परिजनों को इसकी सूचना की गई है.