वेब सीरीज पंचायत 3 के अभिनेता पहुँचे सीवान, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने किया सम्मानित

वेब सीरीज पंचायत 3 के अभिनेता पहुँचे सीवान, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने किया सम्मानित

सिवान में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJ) के द्वारा देख रहे हो विनोद सोशल मीडिया पर चर्चित  मीमस के किरदार को निभाने वाले अशोक पाठक को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और अशोक पाठक उर्फ विनोद  के योगदान और उपलब्धियों को सराहा । 

वेब सीरीज "पंचायत" में विनोद के किरदार को निभाने वाले अभिनेता मंगलवार को सिवान पहुंचे और पत्रकारों से मिलकर अपने जीवन और चुनौतियों पर काफी रोचक चर्चा किया है। इस मौके पर उन्होंने अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें पत्रकारों से साझा कीं। 

अशोक पाठक उर्फ विनोद  ने कहा कि  कि एक छोटे शहर से निकलकर मनोरंजन की दुनिया में पहचान बनाना आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। 

वेब सीरीज "पंचायत" में विनोद के किरदार को निभाने वाले अभिनेता अशोक पाठक ने  कहा कि "पंचायत" वेब सीरीज में विनोद का किरदार दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया है और इस भूमिका ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई है। उनके इस सफर की कहानियां अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती हैं, विशेषकर उन लोगों के लिए जो मनोरंजन के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।

इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिसट (NUJ)के महासचिव आकाश कुमार के साथ परवेज़ महमूद,तरुण कुमार,अभिषेक उपाध्याय, अंशुमान सिंह,एनायतुल्लाह उर्फ नन्हे, ऋचा पराशर  मौजूद रहे।

रिपोर्ट- परवेज़ महमूद

Editor's Picks