सिवान में वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सिवान में वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

SIWAN : सिवान के पुलिस टीम पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है की पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए गए हुई थी. तभी मौके पर मौजूद महिलाओं के द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. बता दे की सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में कल देर रात पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए गए हुई थी. तभी पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया गया. 

हालांकि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वारंटी को गिरफ्तार कर ही लिया. जिसकी गिरफ्तारी हुई है.उसकी पहचान नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के संजय कुमार साह पिता जनार्दन शाह के रूप मे हुई है. बता दे कि संजय कुमार शाह के पड़ोसी से 2016 मैं विवाद हुआ था. जिसके बाद पड़ोसी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं पुलिस लगातार संजय कुमार शाह को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन संजय शाह फरार चल रहे थे. 

जैसे ही पुलिस को सूचना मिला कि संजय साह घर पर है. पुलिस दलबल के साथ संजय शाह को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंच गई. पुलिस टीम देखते ही संजय शाह के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जहां साफ तौर पर दिख रहा है कि मौजूद महिलाओं के द्वारा पुलिस टीम पर पत्थर बाजी किया जा रहा है. हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि 

हालांकि पुलिस ने संजय शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दे की पुलिस टीम पर हमला आम बात नहीं रह गया है. हमेशा कहीं ना कहीं पुलिस टीम जब छापेमारी करती है. तो पुलिस टीम पर उपद्रवी के द्वारा हमला कर दिया जा रहा है. इस पर प्रशासन को चाहिए कि. जो भी लोग पुलिस टीम पर हमले किए हुए हैं. उन पर भी कठोर कार्रवाई करें ताकि आगे ऐसी घटना न घटे.

सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट

Editor's Picks