सोमवारी को लेकर साउंड बॉक्स लगाने के दौरान करंट की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

PURNEA : पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड के ईटहरी गांव में सावन का त्योहारिक माहौल मातम में बदल गया। यहां सावन की पहली सोमवारी को लेकर साउंड बॉक्स लगाने के क्रम में गांव का एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ। उस समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम में जुट गई है। मृतक की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के ईटहरी गांव निवासी हीरालाल ऋषि के 25 वर्षीय बेटे डब्लू ऋषि के रूप में हुई है। 

घटना के संबंध में मृतक के पिता हीरालाल ऋषि ने बताया कि सावन की पहली सोमवारी को लेकर डब्लू साउंड बॉक्स लगाने के क्रम में करंट की चपेट में आ गया। जिस समय ये हादसा हुआ घर के सभी सदस्य धान रोपनी को लेकर खेत में गए थे। जैसे ही वे खेत से घर लौटे। मृतक नंगा तार से लगा हुआ था। जिसके बाद मेन लाइन ऑफ किया गया। 

इसके बाद आनन फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद घर में मातम पसर गया। युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली। सावन का त्योहारिक माहौल मातम में बदल गया। 

धमदाहा थाना से आए सिपाही पवन कुमार ने कहा कि परिजनों की ओर से फोन कर युवक के करंट लगकर मौत की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट