UP NEWS: आयुष श्रीवास्तव को बनाया गया जौनपुर का सहायक पुलिस अधीक्षक

UP NEWS: आयुष श्रीवास्तव को बनाया गया जौनपुर का सहायक पुलिस अधीक्षक

जौनपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव करते हुए एक आईपीएस और सात डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले किए। आईपीएस आयुष श्रीवास्तव, जो लखनऊ के डीजीपी ऑफिस में तैनात थे उन्हे अब जौनपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है।


इस तबादले के तहत हाथरस, बाराबंकी, मेरठ और सुल्तानपुर के पुलिस उपाधीक्षकों को भी इधर-उधर किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी, डॉ. बीनू सिंह को एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


पिछले दिनों भी हुआ था तबादला तबादलों की इस लहर में सुल्तानपुर में तैनात शिवम मिश्रा को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। वहीं, रेखा बाजपेई को पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। प्रयागराज में यूपीपीसीएल में तैनात रहे योगेंद्र कृष्ण नारायण को हाथरस का नया पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। यह बदलाव राज्य में पुलिस प्रशासन को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। पिछले दिनों भी यूपी में तीन आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

Editor's Picks