HONOR KILLING - प्रेमी संग शादी करने की जिद पर अड़ी युवती, पुलिस के सामने ही पिता और भाई ने मारी गोली, दो दिन बाद आनेवाली थी बारात

HONOR KILLING - प्रेमी संग शादी करने की जिद पर अड़ी युवती को उसके ही पिता और भाई ने पुलिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस घटना के बाद पूरे इलाके में लोगों को हैरान कर दिया है।

HONOR KILLING - प्रेमी संग शादी करने की जिद पर अड़ी युवती, पुलिस के सामने ही पिता और भाई ने मारी गोली, दो दिन बाद आनेवाली थी बारात

N4N DESK - प्रेमी संग शादी करने की जिद पर अड़ी युवती की उसके ही पिता और भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि यह सारी घटना पुलिस के आंखों के सामने हुआ। इस दौरान युवती को चार गोली मारी गई। बताया गया कि युवती की शुक्रवार को शादी होनी थी। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी।

पूरी घटना ग्वालियर से जुड़ी है।  युवती ग्वालियर की रहनेवाली थी। जिसका नाम तनु गुर्जर है। तनु के पिता महेश गुर्जर हैं, जो कि ढाबा चलाते हैं। उन्होंने बेटी की शादी भिंड के रहने वाले वायुसेना में सार्जेंट से तय कर दी। 18 जनवरी को शादी थी। लेकिन तनु अपने प्रेमी से संग शादी करना चाहती थी। वहीं प्रेमी युवक आगरा का भीकम मवाई है। 

वीडियो पर बताया जान का खतरा

तनु ने स्वजन से अपनी जान का खतरा बताते हुए इंटरनेट मीडिया में वीडियो प्रसारित किया था। जिसमें भीकम से छह साल से प्रेम होने की बात कही थी। साथ पिता और भाई से जान का खतरा बताया था।

तनु ने वीडियो में बताया था कि 'हैलो, मेरा नाम तनु गुर्जर है, मेरे पापा का नाम महेश गुर्जर है, मेरी मम्मी का नाम ममता गुर्जर है। मैं आदर्श नगर की रहने वाली हूं। आपको बताना चाहती हूं कि मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन को छह साल हो गए हैं। पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी, लेकिन फिर मना कर दिया।

अब वो मुझे डेली मारते भी हैं। मारने की धमकी भी देते हैं। जिससे मैं प्यार करती हूं उसका नाम भीकम मावई है। वो आगरा का रहने वाला है। अगर मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे। क्योंकि वो मुझ पर डेली प्रेशर बनाते हैं किसी और से शादी करने के लिए, लेकिन मैं नहीं कर सकती।'

पुलिस के सामने की तनु की हत्या

मामले में वीडियो सामने आने पर पुलिस मंगलवार को उसके घर पहुंची थी। युवती उसके स्वजन के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रही थी। तभी पिता महेश गुर्जर और चचेरे भाई राहुल गुर्जर ने कट्टे से चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। 

दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तनु को गोली मारने के बाद भागते समय उन्हें पुलिस कर्मियों ने रोका तो उन्होंने सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार पर भी तमंचा तान दिया। सीएसपी ने कहा कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Editor's Picks