बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Home  ›  Region  ›  

BIHAR CRIME NEWS : भागलपुर में ट्रक पर लोड शराब लाखों रुपए की शराब पुलिस ने किया बरामद, मौके से चालक को किया गिरफ्तार

BIHAR CRIME NEWS :  भागलपुर में ट्रक पर लोड शराब लाखों रुपए की शराब पुलिस ने किया बरामद, मौके से चालक को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग, भागलपुर को 05 अक्टूबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शराब की एक बड़ी खेप की ट्रक झारखंड से बेगूसराय को जाने वाली है।

इस सूचना के बाद उत्पाद अवर निरीक्षक पिंटु कुमार के नेतृत्व में नवगछिया थाना अंतर्गत खरीक टोल प्लाजा के समीप पहुंचकर वाहनों की गहन जांच प्रारंभ कर दी गई। जांच के क्रम में समय करीब 12:30 बजे अपराह्न में नवगछिया जीरो माइल की तरफ से आ रही एक ट्रक उत्पाद विभाग की टीम को देखकर पहले ही ट्रक घुमाकर नवगछिया जीरो माइल की तरफ भागने लगी। 

हालाँकि भागते ट्रक को जांच दल द्वारा घेरकर रोका गया। लेकिन ट्रक में चालक के अलावा अन्य कोई व्यक्ति नहीं था। इसके उपरांत वाहन जांच के क्रम में बोरा में भरा हुआ कपड़ा का कतरन से ढककर रखा हुआ 2772 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ। उक्त वाहन को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks