Bihar News - भागलपुर जिले के गोपालपुर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने विद्यालय के डेस्कटॉप पर विद्यालय की अवधि में मूवी देखने का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर शोकॉज किया है। शोकॉज में उन्होंने लिखा है कि विद्यालय की अवधि में मूवी देखना स्वेच्छाचारिता व मनमानेपन के अलावे पठन-पाठन में रुचि नहीं दर्शाता है। उन्होंने लिखा है कि पत्र प्राप्ति के साथ तत्काल जवाब देने का निर्देश दिया है।
संतोषजनक जवाब नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी। इस मामले में कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व मोहन कुमार शिक्षक, ललन झा शिक्षक, अमरेश कुमार शिक्षक,शेयर आलम लिपिक को शोकॉज किया गया है।
बता दें कि इस विद्यालय के शिक्षकों का विवादों से पुराना नाता रहा है। विद्यालय में पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग कर अपने ही बच्चे को सरकार की योजना का लाभ देने का मामला प्रकाश में आया था।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट