BJP MLA suspended: भाजपा के 18 विधायकों का होगा निलंबन ! विधानसभा अध्यक्ष से 'अनुशासनहीनता' और 'अनादर' मामले में होनी है कार्रवाई
विधानसभा अध्यक्ष से 'अनुशासनहीनता' और 'अनादर' मामले में भाजपा के 18 विधायकों पर निलंबन की कार्रवाई को लेकर 25 मई को बड़ी बैठक होनी है. अगर ऐसा होता है तो यह भाजपा के लिए बड़ा झटका होता जिसके विधायकों पर सदन में नियमों के विरुद्ध आचरण का आरोप है.

BJP MLA suspended: भाजपा के 18 विधायकों पर निलम्बन का खतरा मंडरा रहा है. इसे लेकर 25 मई को बड़ा फैसला आ सकता है. भाजपा विधायकों के निलंबन का यह खतरा कर्नाटक में सामने आया है. यहां कर्नाटक के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच. के. पाटिल ने कहा कि राज्य विधानसभा से भाजपा के 18 विधायकों का निलंबन रद्द करने पर चर्चा के लिए 25 मई को मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेता की बैठक होगी.
दरअसल, एक अभूतपूर्व कदम के तहत, विधायकों को 21 मार्च को कर्नाटक विधानसभा से 'अनुशासनहीनता' दिखाने और अध्यक्ष का 'अनादर' करने के लिए छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद जब उन्होंने सदन छोड़ने से इनकार कर दिया तो मार्शलों ने उन्हें बलपूर्वक सदन से बाहर निकाल दिया।
पाटिल ने कहा, 'विधायकों के निलंबन का मुद्दा मंत्रिमंडल की बैठक में उठा। मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) को कैबिनेट द्वारा निर्णय लेने और अध्यक्ष के साथ चर्चा करने के लिए अधिकृत किया गया है। अब 25 मई की शाम को एक बैठक होगी जिसमें अध्यक्ष (यू टी खादर), मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, विपक्ष के नेता (आर अशोक) और अध्यक्ष द्वारा उल्लेखित कोई भी व्यक्ति शामिल होगा।