Tej pratap yadav - तेज प्रताप यादव का पार्टी और परिवार से बेदखल करना नाटक, भाजपा ने बताया क्यों ऐश्वर्या राय को बहू बनाकर लाए थे लालू-राबड़ी

Tej pratap yadav - तेज प्रताप को राजद और परिवार से बेदखल करने को भाजपा ने नाटक बताया है। सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि चुनाव बाद उनके बीच फिर सब पहले के जैसा हो जाएगा।

Tej pratap yadav - तेज प्रताप यादव का पार्टी और परिवार से बे

New Delhi - तेज प्रताप के 12 साल पुराने प्रेम के कबूलनामे के बाद जिस तरह लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार से बेदखल किए जाने के बाद सियासत गर्मा  गई है। जहां कई लोगों ने इस पूरे प्रकरण में तेज प्रताप के प्रति सहानुभूति दिखाई है। वहीं कुछ लोग इसे राजद का नाटक करार दे रहे है। बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा कि सिर्फ चुनाव तक यह नाटक   किया जा रहा है। फिर पूरा परिवार फिर एक साथ हो जाएगा।

डा. संजय जायसवाल  ने  कहा  कि लालू और राबड़ी  देवी को अपने   बेटे के  नए रिश्ते से कोई परेशानी नहीं थी।  गलती बस हो गई कि तेज प्रताप ने यह कह दिया कि उनका यह रिश्ता 12 साल से चल रहा है। जिससे लालू परिवार की मंशा सामने आ गई। उन्होंने अपने बेटे के रिश्ते को जानते हुए 2018 में दारोगा प्रसाद राय की पोती से शादी करवाई।

सिर्फ प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए किया सब

बेतिया   सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद का परिवार बिहार का सभ्रांत परिवार है। जिनका कई घोटाले में नाम सामने आ चुका  है। उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा खत्म हो चुकी थी। ऐसे में समाज में उन्होंने ऐसे परिवार को चुना, जिनका बिहार में सम्मान है। अच्छी प्रतिष्ठा है। दारोगा प्रसाद राय की पोती से उन्होंने अपने  बेटी की शादी करवा दी। सोचा था कि वह घर में  रहेगी। और बेटा अपने मन की करता रहेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ महीने बाद ही यह रिश्ता टूट गया। सबने देखा  है   कि कैसे लालू प्रसाद की बहू रोते हुए अपने ससुराल  से बाहर निकली थी।

तेज प्रताप के रिश्ते को लालू प्रसाद अपना लेते और उन्हें पार्टी से नहीं निकालते, लेकिन 12 साल के रिश्ते के कबूलनामे ने सब बिगाड़ दिया। अब अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए यह दिखावा करना पड़ रहे हैं.