Bihar Politics - माई बहिन मान योजना – बैकफुट पर आई कांग्रेस, सांसद ने कहा घोषणा में तेजस्वी को इग्नोर करना सबसे बड़ी गलती
Bihar Politics - माई बहिन मान योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसकी घोषणा के दौरान तेजस्वी यादव को शामिल नहीं करना गलती थी। सभी खुद इस योजना का श्रेय लेना चाहते हैं।

New Delhi - एक दिन पहले कांग्रेस ने बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए माई बहिन मान योजना की घोषणा की। जिसमें हर महीने बिहार की महिलाओं को 25 सौ रुपए देने की बात कही गई। लेकिन, योजना के नाम को लेकर विवाद बढ़ गया, कहा गया कि कांग्रेस ने राजद के प्लान को हाईजैक कर लिया है और उसे अपना बता रही है। जिसके बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। पार्टी के सांसद ने कहा कि यह गलत था। कांग्रेस को घोषणा करते समय तेजस्वी यादव को भी बुलाना चाहिए था।
पार्टी के कटिहार सांसद तारिक अनवर ने यह योजना महागठबंधन का है। जिसकी कॉर्डिनेशन कमेटी ने फैसला लिया कि हमारी सरकार बनी तो महिलाओं को एक मुश्त राशि दी जाएगी। जिसके बाद होना यह चाहिए था कि सभी पार्टी साझा प्रेस कांफ्रेंस करते और योजना की जानकारी देते। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
श्रेय लेने की होड़
तारिक अनवर ने यह माना कि महागठबंधन में सभी पार्टियां इस योजना का श्रेय लेना चाहती हैं। यही कारण है कि पहले तेजस्वी ने योजना की घोषणा की। अब कांग्रेस ने प्लान को फिर से लांच किया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि महागठबंधन अलग है। यह महागठबंधन का प्लान है। जिस पर सभी पार्टियों की सहमति है।
सीट बंटवारे पर बोले
वहीं बिहार चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर बात करते हुए रणनीति बनाई जा रही है। बहुत जल्दी सीट शेयरिंग पर बात करेंगे।
जनता बदलाव चाहती है
वहीं पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा उनके लिए लिए चुनाव पहले है। वह सब काम छोड़कर चुनाव कार्य करते हैं। पहलगाम हमले में हमने देखा कि कैसे उन्होंने हमले के बाद झंझारपुर चले गए। वह बिहार आ रहे हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि 20 साल के डबल इंजन सरकार से लोग ऊब चुके हैं. लोग बदलाव चाहते हैं।
Report - Dhiraj singh