Arif Mohammad Khan : प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र स्थित युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह के सेवा शिविर में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान पहुंचे. वहां उन्होंने देश के वरिष्ठ संतों में एक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का आशीर्वाद लिया. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की सनातन विश्व की शक्ति है .
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान ने कहा कि स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी सनातन के संरक्षण के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोहित कुमार सिंह जनता के सेवा के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने देश का बहुत नुकसान किया है. रोहित ने कहा की आरिफ मोहम्मद खान सनातन के लिए बहुत काम कर रहे हैं.
राज्यपाल का जोरदार स्वागत
प्रयागराज महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पहुंचने पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं स्वामी चिदानंद सरस्वती ने उनको रुद्राक्ष भेंट की. राज्यपाल ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की और आध्यात्मिक चिंतन, भारतीय संस्कृति, गंगा संरक्षण और वैश्विक शांति पर चर्चा की. इस अवसर पर स्वामी जी ने उनको रुद्राक्ष की माला भेंट की. राज्यपाल ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का गौरव बताया और कहा कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है.
45 करोड़ आने का अनुमान
13 जनवरी से अभी तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में करीब 45 करोड़ लोग स्नान करने आएंगे. 12 जनवरी को माघी पूर्णिमा पर अमृत स्नान होगा.