Road accident - एक बाइक से जा रहे चार लोगों को डंपर ने रौंदा, मां बेटी समेत तीन की मौत, एक की हालत नाजुक

road accident - शोकसभा से एक बाइक पर लौट रहे चार लोगों को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद दिया। जिसमें मां-बेटी सहित तीन की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया।

Road accident - एक बाइक से जा रहे चार लोगों को डंपर ने रौंदा

Kanpur - एक बाइक पर सवार चा लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। जिसमें मां -बेटी सहित तीन की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में बाइक पर बैठा युवक गंभीर रुप से चोटिल हो गया। घायल को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। मामले में बताया गया कि नोयडा में किराए के मकान में रहनेवाली कन्नौज बिहारीपुर निवासी 36 वर्षीय चचेरी बहन आदर्शशिला उर्फ लल्ली अपनी 12 वर्षीय पुत्री जाह्नवी के साथ रूरा मड़ौली गांव के मजरा दौलतपुर गांव में शोक मनाने के लिए पहुंची थी।

आज लल्ली को नोएडा के लिए रूरा स्टेशन से ट्रेन पकड़ना था। इस पर सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन के लिए आदर्शशिला अपने 18 वर्षीय भतीजे रौनक उर्फ बंकू व 18 वर्षीय सुधीर संग एक बाइक से घर से निकली थीं। एक बाइक पर चार लोग सवार थे। बाइक पर चार लोगों के बैठे होने पर ग्रामीणों ने बीच में टोका भी था। ग्रामीणों ने बताया कि जान्हवी सबसे पीछे बैठी थी और जाते समय लग रहा था कि कहीं गिर न जाए इस पर टोका भी था, लेकिन वह लोग सुन न पाए और आगे चले गए।

NIHER

अचानक शिवली रूरा मार्ग में कारीकलवारी गांव के पास पहुंचे थे कि अचानक से बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ओवरलोड मौरंग के डंपर से जा टकराई। इससे मां बेटी व रौनक उर्फ बंकू ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि सुधीर बुरी तरह से घायल होकर तड़पने लगा। सीओ प्रिया सिंह व थानाध्यक्ष जनार्दन प्रताप सिंह ने एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा जहां से स्वजन कानपुर लेकर गए।

Nsmch

गांव में पसरा मातम

एक साथ तीन मौत को लेकर दौलतपुर गांव में कोहराम मच गया। एक तरफ जहां पहले से मौत का गम था और रिश्तेदार उसमें एकत्र हुए थे, वहीं तीन और की जान चली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मां-बेटी का शव उनके परिजन कन्नौज लेकर गए हैं, पुलिसकर्मी भी साथ में भेजे गए हैं।