LATEST NEWS

Holi 2025: डेली चुम्मा लेते हैं,आज इसको कल उसको..नीतीश के विधायक के बिगड़े बोल, गाल में सटाकर पैसा देने के बाद अश्लील गाने वाला वीडियो वायरल

Holi 2025: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने होली मिलन समारोह के दौरान अपने वायरल वीडियो पर बयान देते हुए कहा कि वो डेली चुम्मा लेते हैं आज इसको कल उसको....

JDU MLA Gopal Mandal
JDU MLA Gopal Mandal controversial statement- फोटो : social media

Holi 2025: बिहार की राजनीति में एक बार फिर नैतिकता, मर्यादा और सत्ता के घमंड की परिभाषा बदलती नजर आ रही है। जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने सार्वजनिक मंच पर जो कुछ किया, वह न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि समाज की गरिमा को तार-तार करने वाला भी है। सवाल यह नहीं है कि उन्होंने क्या कहा—सवाल यह है कि क्या अब भी सत्ता ऐसे नेताओं की रक्षा करेगी? "हम बच्चियों को चुम्मा लेते हैं।"यह शब्द किसी सड़कछाप मवाली के नहीं, बल्कि बिहार विधानसभा के एक "माननीय" विधायक के हैं।

बड़बोले विधायक का नया बखेड़ा 

दरअसल, इन दिनों प्रदेश में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जगह जगह पर राजनेताओं और आम लोगों के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भागलपुर में भी होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित हो रहा। बीते दिन भी होली मिलन कार्यक्रम में गोपालपुर के विधायक गोपालमंडल पहुंचे। गोपाल मंडल ने वहां ना सिर्फ अश्लील गाना गाया बल्कि सार्वजनिक मंच से ऐसे बयान दे दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। गोपाल मंडल के इस हरकत से लोगों में काफी नाराजगी भी है। 

भरे मंच से गाना अश्लील गाना 

बता दें कि, बीते दिन गोपाल मंडल एक होली मिलन समारोह में पहुंचे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडिय़ो में महिला सिंगर के साथ गोपालमंडल डांस कर रहे थे और फिर उन्होंने महिला सिंगर के गाल में सटाकर उसे पैसे दिए। वीडियो सोशल मीडिया पर जममकर वायरल हुआ। वहीं जब बीती रात गोपाल मंडल एक अन्य स्थान पर पहुंचे, जहां उन्होंने  अपने वायरल वीडियो को लेकर बयान दिया। गोपाल मंडल ने अपने बयान में मर्यादा की धज्जियां उड़ा दी। 

डेली चुम्मा लेते हैं...

गोपाल मंडल ने कहा कि, लोग कहता है डांस करता है, चुम्मा लेता है, डेली चुम्मा लेते हैं, आज वो कल वो कल वो... अरे गोपाल मंडल ने अपनी बच्ची को उत्साहित कर दिया तो वायरल करने की क्या जरुरत है। उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री को भड़काने वाला काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वो नेता भी हैं और अभिनेता भी हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि वो कलकार आदमी हैं, औऱ संगीत कैसा चीज है कि संगीत से पागल आदमी भी हंसने लगता है। 

उसका आगे बढ़ाए

गोपाल मंडल ने कहा कि संगीत से जिसको प्रेम नहीं है वो पत्थर के सामन है। हम संगीत से प्रेम करते हैं। गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, लोग जितना वायरल कर दें कि गोपाल मंडल ने डांस किया, गाल में सटा कर 500 दिया अरे भाई बच्ची को कैसे खुश करेंगे...। यही नहीं गोपाल मंडल ने सवाल किया कि क्या अपनी बच्ची को चुम्मा नहीं लेते हैं? अरे उसको चुम्मा लिए उसके उत्साह को बढ़ाएं। बढ़िए कलाकार बनो। 

उत्साह बढ़ाने के लिए दिए पैसे 

उन्होंने कहा कि ये कभी कभी उठाता है, बुरा नहीं मनाएगा। मैंने उसका प्यार किया उसके उत्साह को बढ़ावा किया कि बढ़िया कालकार बनो। गोपालमंडल का यह बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है। गोपाल मंडल पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल गोपाल मंडल के द्वारा गाए गए अश्लील गाने को लेकर उठ रहे हैं क्योंकि बिहार सरकार ने अश्लील गानों पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किए थे। अगर कोई आम व्यक्ति अश्लील गाने बजाता या गाता, तो पुलिस उस पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज देती। फिर विधायक के लिए यह छूट क्यों? गोपाल मंडल के इस हरकत से राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज है। 

भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट

Editor's Picks