Bihar News: भागलपुर में रात के अंधेरे में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक, पुलिस की जांच में निकला चौंकाने वाला सच

Bihar News: भागलपुर में बुधवार को सड़क किनारे एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस जांच में जुटी है और परिजनों की तलाश की जा रही है।

Bihar News: भागलपुर में रात के अंधेरे में सड़क किनारे पड़ा म

भागलपुर के शाहिद जुब्बा साहनी (सेंट्रल जेल) के पास बुधवार को एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों ने जब उसे सड़क किनारे बेसुध देखा, तो तुरंत डायल-112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस जांच में जुटी, शराब के नशे की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक शराब के नशे में हो सकता है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उसकी स्थिति की जांच की जा रही है। पुलिस युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि उसकी पहचान कर परिजनों से संपर्क किया जा सके।

डायल-112 की टीम ने दिखाई तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम तेजी से घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि एक युवक सड़क किनारे अचेत पड़ा है। जब हमने उसे होश में लाने की कोशिश की, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तत्काल प्रभाव से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।"

स्थानीय लोगों ने की पुलिस की सराहना
इस पूरी घटना में पुलिस की सक्रियता और तत्परता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने उनकी सराहना की। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो युवक की हालत बिगड़ सकती थी। फिलहाल, युवक की पहचान और उसके परिजनों का पता लगाने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस उम्मीद कर रही है कि इलाज के बाद युवक होश में आकर खुद के बारे में जानकारी दे सकेगा।

Editor's Picks