Bihar School News : बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान चार फीट धंसी कक्षा की जमीन, एक दर्जन से अधिक छात्र हुए जख्मी, ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल

BHAGALPUR : शनिवार को सुबह के तकरीबन 10 बजे के करीब रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुतरु दास टोला परिसर में बिहार दिवस के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को अचानक वर्ग कक्षा का जमीन लगभग चार फीट धंसे जाने से लगभग एक दर्जन से भी अधिक बच्चे गिरकर जख्मी हो गए। घटना के बाद स्कूल में बच्चों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया। शिक्षकों द्वारा स्थानीय लोगों एवं अभिभावकों के सहयोग से सभी घायल बच्चों को स्थानीय ग्रामीण चिकित्सकों के पास ले जाया गया और उपचार कराया गया।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कुतरु मंडल टोला के वर्ग कक्ष एक के भवन कक्ष के कमरे में बिहार दिवस का कार्यक्रम चल रहा था। शिक्षक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उत्तर की ओर की दीवार के नीचे जमीन धंस गया और जिस ब्रेंच डेक्स पर बैठे-बच्चे गिर गए और जख्मी हो गए। घटना के सूचना के बाद विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष आशा देवी के पति मदन कुमार मंडल, मुखिया गणेश प्रसाद मंडल सहित कई जन प्रतिनिधि एवं अभिभावक वहां पहुंचे और घायल बच्चों को ईलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए। कुछ घायल बच्चों को पैर में काफी गंभीर चोटें आई थी और कुछ मामूली रूप से घायल हुए थे।
गंभीर रूप से घायलों में वर्ग तीन की छात्रा सुमित्रा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, रिमझिम कुमारी, रूचि कुमारी , डीम्पल कुमारी मुख्य रूप से शामिल हैं। जबकि वर्ग चार की सोनाक्षी कुमारी, नंदनी कुमारी, रूपा कुमारी, काजल कुमारी सहित अन्य बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं। इलाज के बाद सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर बच्चों के अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर विद्यालय का रखरखाव नहीं करने का आरोप लगाते हुए बवाल किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डंपी कुमारी ने बताया कि अचानक जमीन धंसने से ब्रेंच डेक्स के साथ बच्चे गिर गए थे ।जिससे कुछ बच्चों को चोंटें आई थी। सभी बच्चों का इलाज करवा कर घर पहुंचा दिया गया है। घटना को लेकर के शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को भी सूचना दे दिया गया है। पंचायत के ग्रामीण मदन कुमार, रविकांत मंडल, गुड्डू मंडल सहित अन्य लोगों ने कहा कि विद्यालय में कई तरह की कुव्यवस्था है जिसको लेकर के आए दिन सुधार करने के लिए कहते हैं। लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। पिछले कई महीने से जमीन फटने के बाद उसे ठीक करने के लिए कहा गया था। लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा उसे पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण यह घटना हुई है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट