Bihar News : भागलपुर में 'सांस्कृतिक कार्यक्रम' के नाम पर बार बालाओं ने लगाये ठुमके, स्टेज पर डांस का लुत्फ़ उठाते रहे दारोगा जी

Bihar News : भागलपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं के ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मौके पर थाने में तैनात दारोगा जी भी डांस का लुत्फ़ उठाते नजर आये....पढ़िए आगे

Bihar News : भागलपुर में 'सांस्कृतिक कार्यक्रम' के नाम पर बा
सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर डांस- फोटो : ANJANI KASHYAP

BHAGALPUR : जिले के बुद्धूचक थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर रातभर अश्लील डांस का आयोजन होता रहा और उसे देखने के लिए कोई आम आदमी नहीं, बल्कि पुलिस वर्दी में मौजूद बुद्धूचक थाना के दो एसआई खुद स्टेज पर बैठकर न केवल डांस देखते, बल्कि उसका वीडियो बनाते भी नजर आए।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे पदाधिकारी 

वीडियो में जो चेहरे नजर आए। उनमें एसआई हृदय नायक साह और चंद्रशेखर साहनी के साथ-साथ गोघट्टा पंचायत के मुखिया लालू प्रसाद भी मंच पर मौजूद थे।

एक ही दिन, दो कार्यक्रम – दोनों में बार बालाओं का डांस

पहला कार्यक्रम बुद्धूचक मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिशु नाट्यकला परिषद के नाम पर हुआ। दूसरा कार्यक्रम उसी दिन ग्रामीणों द्वारा बुद्धूचक गांव में कराया गया, जहां पूरी रात बार बालाओं का अश्लील डांस होता रहा।

Nsmch
NIHER

प्रशासन की चुप्पी या मूक सहमति?

जब इस बारे में बुद्धूचक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा –“विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मौजूद थी, मानवीय भूलवश पदाधिकारी मंच पर बैठ गए होंगे।” वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश्वर पांडेय ने कहा –“मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, लेकिन जांच अवश्य कराई जाएगी।”हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

लेकिन सवाल जरूर उठता है –

क्या वर्दी की गरिमा को बचाए रखना अब पुलिस की जिम्मेदारी नहीं रही? क्या 'सांस्कृतिक कार्यक्रम' की आड़ में खुलेआम अश्लीलता को बढ़ावा देना बर्दाश्त किया जाना चाहिए?जनता पूछ रही है – जब रक्षक ही बन जाएं तमाशबीन, तो न्याय की उम्मीद किससे करें?

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट