Arms smuggler arrested in Bihar : हथियार तस्करी से जुड़े तस्करों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नालंदा पुलिस ने शनिवार को भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 5:00 बजे तेलमर थाना को एस०टी०एफ० के द्वारा आसूचना प्राप्त हुई. तत्काल इसकी सूचना वरीय पदाधिकरी को दी गई. साथ ही सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तेलमर थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा नाकाबंदी करते हुए चेकिंग प्रारंभ किया गया.
चेकिंग के क्रम में एक टेम्पू से अवैध हथियार ले जाते हुए धोवा नदी पुल के पास दो हथियार तस्कर को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी लेने पर इनके पास से 07 देशी पिस्तौल बरामद किया गया. वहीं दोनों की पहचान नालंदा जिले के चिकसौरा थाना के मकरौता निवासी कलेन्द्र रविदास के 35 वर्षीय बेटे बच्चन रविदास और पटना जिले के भदौर थाना निवासी दौलतपुर के स्व. रामदेव चौहान के 50 वर्षीय बेटे सुनील चौहान के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि दोनों की बदन तलाशी एवं पिठु बैग से कुल 07 देशी पिस्तौल बरामद किया गया. साथ ही दोनों को गिरफ्तार किया गया।