Bihar news - लोजपा में टूट के बाद पार्टी के पटना स्थित कार्यालय को भवन निर्माण विभाग के द्वारा लोजपा को दूसरे गुट पशुपति कुमार पारस वाली राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी को सौंप दिया गया था। लेकिन लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार एक बार फिर उस कार्यालय को चिराग पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास को सौंप दिया गया है। भवन निर्माण विभाग के द्वारा कार्यालय मिलने बाद लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम लोग को कार्यालय मिल गया हैं। पार्टी में बहुत खुशी है और हम लोग अब वहां कार्यालय बनाएंगे। कार्यालय बन जाने के बाद वहीं से पार्टी की गतिविधि चालू होगी।
उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है। इससे फर्क नहीं पड़ता है। अब जिसे जो भी कार्यालय आवंटित करना है। वह सरकार का काम है। उस मामले में हमें कोई हस्तक्षेप करना नहीं है। राजू तिवारी ने बिहार में चार सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा कि एनडीए चारों सीट पर उपचुनाव जीत रही है।
वहीं उन्होंने कहा की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की नवंबर में पटना में होने वाली रैली को स्थगित कर दिया गया है। पैक्स चुनाव के कारण यह रैली स्थगित करना बताया जा रहा है। इसको लेकर लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा की रैली स्थगित कर दी गई है और इसकी आप जानकारी बाद में दी जाएगी की रैली अब कब होगी। इसके बारे में बाद में बताया जाएगा।
पटना से अभीजीत की रिपोर्ट