NAWADA - नगर थाना क्षेत्र के शोभनाथ मंदिर के समीप अनियंत्रित ऑटो पलटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहींकई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। मृतक की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के मंगुरा गांव निवासी 65 वर्षीय राजो महतो के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि मृतक राजो महतो अपने बेटे के ससुराल सिरदला के लौंद गांव गए थे। सोमवार की सुबह घर लौटने के लिए वे गाड़ी से हिसुआ पहुंचे। हिसुआ से नवादा आने के लिए ऑटो पर सवार हुए। ऑटो पर पहले से कई अन्य लोग भी बैठे थे। नवादा आने के क्रम में शोभनाथ मंदिर के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना में राजो महतो को गंभीर चोटे आई। जबकि कई लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजो महतो को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायल अस्पताल से इलाज कराने के बाद घर को चले गये। पावापुरी ले जाने की क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मुआवजे के ऐलान के बाद परिजन हुए शांत
मौत के बाद मृतक के परिजनों ने कादिरगंज थाना क्षेत्र के रोह मोड़ के समीप शव को सड़क पर रखकर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया। करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही। जैसे ही सड़क जाम की सूचना कादिरगंज पुलिस को मिली, वैसे ही थानाध्यक्ष श्रवण राम दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा बूझाकर एवं सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन देकर सड़क को जाम से मुक्त कराया।
तब जाकर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो पाया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा