BIHAR CRIME NEWS: युवक की चाकू गोदकर हत्या, आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

BIHAR CRIME NEWS: युवक की चाकू गोदकर हत्या, आधा दर्जन अपराधि

BIHAR CRIME NEWS: मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव जारी हैं। सोमवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक ऑटो चालक की चाकू गोद का निर्मम तरीके से हत्या कर दी ।  जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मामले की सुचना पर पहुंचें राजेपुर थाना प्रभारी मामले की जांच के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर ओपी थाना क्षेत्र के कथौलिया गांव की है। जहां देर रात आधा दर्जन के संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दरवाजे पर सो रहे टेम्पो चालक संदीप कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद आस-पास के गांव के लोग दहशत में है। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना राजेपुर थाना के पुलिस को दी । मामले की सूचना मिलते ही राजेपुर थाना अध्यक्ष राधेश्याम दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने  शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 

NIHER

 इस घटना को लेकर मृतक संदीप कुमार के पिता ने बताया कि सोमवार की देर रात मेरा पुत्र संदीप कुमार शहर से ऑटो चलाने के बाद घर पहुंचा था ।तभी अचानक  तकरीबन आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने मेरे बेटे की चाकू मार कर हत्या कर दी है ।

Nsmch

 वहीं पूरे मामले पर राजेपुर थाना ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया की थाना क्षेत्र में देर रात कुछ अपराधियों के द्वारा एक टेंपो चालक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है । 

 सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर घटना के घंटो बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को क्यों दी गई?  और अगर पुलिस को सूचना नहीं दी गई तो फिर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया ? कई सारे सवाल इस हत्या के पीछे है जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

रितिक कुमार द्वारा संपादित