बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : शिक्षक नहीं गुंडे हैं ! बेगूसराय में कॉलेज शिक्षकों पर छात्रों को बर्बरता से पीटने का आरोप, कुलपति का ऐलान- कड़ी सजा मिलेगी

बेगूसराय के एमआरजीडी कॉलेज में छात्र-छात्राओं की शिक्षकों द्वारा पिटाई का मामला सामने आने पर जमकर हंगामा हुआ है. इस मामले में मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति शुक्रवार को खुद बेगूसराय के सदर अस्पताल में छात्र छात्राओं से मिले.

Begusarai
Begusarai JRGD- फोटो : Social Media

Bihar news : बेगूसराय के एमआरजीडी कॉलेज में छात्र-छात्राओं की शिक्षकों द्वारा पिटाई का मामला सामने आने पर जमकर हंगामा हुआ है.  इस मामले में मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति शुक्रवार को खुद बेगूसराय के सदर अस्पताल में छात्र छात्राओं से मिलने के बाद एम आर जेडी कॉलेज पहुंचे जहां छात्र नेताओं के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं और संगठन ने जमकर हंगामा किया। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। 


कुलपति सुरेंद्र कुमार सिंह को इस दौरान काफी विरोध का सामना करना पड़ा। वही इस मौके पर छात्र संगठनों ने उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। साथ ही छात्र नेता ने कहा कि आरजेडी कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जिस तरीके से छात्र एवं छात्राओं के साथ शिक्षकों के द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई है। यह लोग शिक्षक नहीं है गुंडे हैं। ऐसे शिक्षकों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। 


इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कुलपति सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कल उन्हें छात्र छात्राओं के साथ मारपीट की सूचना मिली थी जिसके बाद आज वो छात्र छात्राओं से मिलने अस्पताल आए है। छात्र छात्राओं से मिलने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यहां भारत की संविधान की धज्जियां उड़ाई गई है। उन्होंने कहा कि किसी इनवेजिलेटर को कोई बच्चा गलत करते हुए पकड़ता है तो उसको पुलिस के हवाले कर सकता है. रस्टीकेट कर सकता है पर कही से भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। 


उन्होंने कहा कि  ऐसे शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा दी मिलेगी। हमारे साथ कॉलेज की टीम आई हुई है जिसके द्वारा कॉलेज जाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी और उनके द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अगर मामला सत्य होगा तो कॉलेज की BAकी मान्यता भी खत्म कर दी जाएगी। वही दोषी कॉलेज शिक्षकों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी 

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Editor's Picks