Bihar News. मुंगेर मे एक ज़मीनी विवाद को लेकर पुलिस वालों के सामने दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. वहीं इस दौरान पुलिस के मूक दर्शक बने रहने की कथित बातें कही जा रही हैं. पीडिता वंदना शर्मा ने अपने पैत्रिक सम्पति हासिल करने के लिए न्याय की लगायी गुहार लगाई है.
दरअसल ताजा मामला मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर भिकारी का है जहां दो पक्षों के बीच जमीन, घर को लेकर विवाद हो रहा था विवाद के दौरान कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पहुचने के बाद भी दो पक्षों के बीच बहस होता रहा और पुलिस पूरे मामले में मूक दर्शक बन तमाशा देखती रहीं। पुलिस ने आक्रोश में आकर घर में जडा ताला।
वंदना शर्मा के पिता रामेश्वर शर्मा ने बर्ष 2000 में अपनी भगन पुतौहु अर्चना शर्मा के पति दीपक शर्मा को मौखिक रूप से रहने और संपत्ति देख रेख करने को दिया था । आरोप है कि रामेश्वर शर्मा के देहांत के बाद दीपक शर्मा के बीबी बच्चों (अर्चना शर्मा और ऋषभ शर्मा )को घर लालच कर गया। घर का मालिक वंदना शर्मा अपने पैत्रिक घर की साफ सफ़ाई कराने रांची से चल कर मुंगेर पहुंची तो इन लोगों ने इसका विरोध करना सुरू कर दिया जबकि वंदना शर्मा का कहना है कि जमीन की सारी सम्पति का कागजात उसके पास है। जिसका लिखित शिकायत कोतवाली थाना को दी है।
इम्तियाज खान की रिपोर्ट