बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME - भूमि विवाद में गोलीबारी, दो गिरफ्तार हथियार जिंदा कारतूस बरामद, छानबीन के लिए पहुंचे डीएसपी

BIHAR CRIME - पटना के भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है। इस दौरान पुलिस ने मौके से जिंदा कारतूस जब्त किया है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं मामला सामने आने के बाद खुद डीएसपी जांच के लिए पहुंचे हैं।

BIHAR CRIME - भूमि विवाद में गोलीबारी, दो गिरफ्तार हथियार जिंदा कारतूस बरामद, छानबीन के लिए पहुंचे डीएसपी

PATNA  : गोपालपुर थाना के उदयनी गोसाई मठ गांव में सोमवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले मारपीट फिर गोलीबारी हो गई. गोलीबारी की सूचना पा कर मौके पर तत्काल थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और दो पक्षों के लोगों को काबू पर कर गोलीबारी करने वालों के खिलाफ करवाई शुरू करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. मौके से एक राइफल 19 जिंदा कारतूस,एक खोखा बरामद किया. गोलीबारी की खबर सुनकर डीएसपी सदर टू भी पहुंचे और मामले की छानबीन किया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उदयनी गांव में प्रमोद कुमार राम सेवक यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.इसी विवाद मेंं सोमवार की दोपहर दो पक्ष के लोग आपस में भीड़ गये और दोनों के बीच पहले मारपीट उसके बाद गोली बारी होने लगी.गोली बारी की खबर जब गोपालपुर थाना पहुंची तब थानाध्यक्ष जावेद अहमद खां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.वहां  स्थिति काफी तानवपूर्ण और दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर हमला करने के लिए उतारू थे. पुलिस ने किसी प्रकार हालत को संभाला और मौके से प्रमाेद और मिंटू को गिरफ्तार कर थाना लेकर पहुंची. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. पुलिस ने तालाशी के क्रम में एक राईफल 19 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. 

थानाध्यक्ष जावेद अहमद खां ने बताया कि गोली किसी के द्वारा चलाई गई मामले की छानबीन की जा रही है.मौके से बरामद हथियार के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी करवाई की जायेगी. 

 जमीन मालिक के  अपना छोड़ा गया रास्ता को घेरने के लेकर संपतचक उदायिनी गांव में हुई गोलीबारी

पटना के संपतचक उड़ानी गोसाई मठ जगदंबा नगर के पास कोई जमीन विवाद में गोलियां बड़ी मामले में जमीन मालिक ने पूरे मामले पर विस्तार से पुलिस को बताया और कहा कि इस मामले में प्रमोद कुमार  पहले से रंगदारी की मांग कर रहे थे और बेवजह उन्होंने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जमीन मालिक रामसेवक सिंह ने बताया कि उनके पिता से कई वर्ष पहले प्रमोद कुमार और उनके अन्य परिजन ने चार कट्ठा जमीन खरीदी थी. फेस प्लॉट के पीछे उनका 18 कट्ठा प्लॉट अभी बचा हुआ है जिस प्लॉट पर  आने जाने के लिए 16 फीट का रास्ता हमारे तरफ से छोड़ा गया था. 

प्रमोद सिंह हमसे जबरन चार कट्ठा के पीछे तीन कट्ठा और जमीन बेचने के लिए दबाव दे  रहे हैं लेकिन हम लोग बेचना नहीं चाहते हैं. सोमवार को प्रमोद सिंह ने राम सेवक  सिंह से कहा  पीछे तीन  कट्ठा दे दो नहीं तो 16 फीट का रास्ता को घेर लेंगे इसी बात पर दोनों पक्षियों में विवाद खड़ा हो गया प्रमोद सिंह ने हथियार से फायरिंग करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि पिछले साल रंगदारी का एक मामला मेरे ऊपर जबरन गोपालपुर थाना में दर्ज करावा  दिया गया था जिसमें जमानत नहीं लेने के चलते वह अपने घर पर नहीं रह रहे थे.आज वह पहुंचे और रास्ता घेरने का विरोध किया तो जान मा रने के लिए उनपर  गोलीबारी की गई हालांकि वह बाल बाल बच गए.

REPORT - KULDEEP BHARDWAJ

Editor's Picks