बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के बाढ़ में कड़ाके की ठंड के बीच बढ़ा चोरों का आतंक, तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों रुपए के गहनों पर हाथ किया साफ

पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है और पुलिस इसका उद्वेदन करने में असफल रही है।

Patna Police
चोरों का आतंक- फोटो : Reporter

Crime In Patna: पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में बंद घरों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, और पुलिस इस समस्या का समाधान करने में असफल साबित हो रही है। बुढ़नीचक गांव में बीती रात तीन बंद घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब स्थानीय निवासियों को इस घटना की जानकारी मिली, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उसने इस मामले में कोई जानकारी देने से मना कर दिया। पहले घर के निवासी बिरजू चौहान ने बताया कि वह किराए के मकान में क्लीनिक चलाते हैं और कई वर्षों से अपने परिवार के साथ वहीं निवास कर रहे हैं। उन्होंने पास में एक नया मकान भी बनवाया है, जहां रात को पूरा परिवार चला गया था। इसी दौरान चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 3 लाख रुपये के गहने, 25 हजार रुपये नकद और कुछ दवाइयों की चोरी कर ली। सुबह आस-पास के लोगों ने इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

दूसरे घर की सीमा देवी ने जानकारी दी कि वह मकर संक्रांति के दिन अपने रिश्तेदार के घर गई थीं और इस दौरान उनका घर बंद था। सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचित किया कि दरवाजे की कुंडी काटकर चोरी की गई है। तत्पश्चात, वह तुरंत अपने घर पहुंचीं और पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपये के गहने, पच्चीस हजार रुपये नकद, और घर में रखे टीवी तथा अन्य सामान चोरी हुए हैं।

तीसरे घर के पवन कुमार ने बताया कि उनका घर लगभग 5 वर्षों से बंद पड़ा है। घर के मालिक भोला प्रसाद, जो कि नौसेना में कार्यरत हैं, और उनके दूसरे भाई जो BDO हैं, अपनी ड्यूटी पर बाहर हैं। उन्होंने घर की देखरेख के लिए चाबी पवन को दी थी। सुबह जब उन्होंने देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो गोदरेज का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। उन्होंने फोन पर घर के मालिक को सूचित किया है। चोरी की कुल राशि का पता मकान मालिक के आने के बाद ही चल सकेगा।

रविशंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks