LATEST NEWS

Bihar News: पति पहुंचा ससुराल तो पत्नी ने किया अजब काम, 'जमाई राजा' की हो गई धुनाई, भारी बवाल

Bihar News: नवादा में पत्नी को मायके से वापस लाने लगे पति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पहले पति के साथ आने से माना किया फिर जब पति ने जबरदस्ती किया तो साले ने उसकी जमकर धुनाई कर दी।

nawada news
nawada news- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार के नवादा में पत्नी को ससुराल से वापस लाने गए पति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी ने ससुराल लौटने से इनकार कर दिया। वहीं जब पति ने जबरदस्ती की तो साले ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घायल पति को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी इलाज जारी है। वहीं पुलिस फिलहाल इस मामले में कार्रवाई कर रही है। 

पत्नी को वापस लाने गया था पति

दरअसल, नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के अबगिल गांव में ससुराल गए युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। बेहोशी हालत में उसे थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के होश में आने के बाद उससे घटना की पूछताछ की गई। जख्मी युवक की पहचान रजौली प्रखंड के कुम्हरूआ गांव के देवेंद्र साहू के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। 

पत्नी से ससुराल जाने से किया इनकार

घायल के मामा मनोज कुमार ने बताया कि दो साल पहले भांजा की शादी अबगिल के नारद साव की पुत्री ज्योति कुमारी से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। दोनों को एक बच्चा भी है। 4 दिसंबर को दीपक अपनी पत्नी को लाने के लिए गया था। लेकिन पत्नी ने ससुराल आने से इनकार कर दिया। इसी बीच विवाद बढ़ गया और उसके साला ने जमकर पिटाई कर दी।


साले ने कर दी जमकर धुनाई

मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंक दिया। स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 को कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी युवक ने अपने साला राज किशोर साहू पर मारपीट करने की प्राथमिक दर्ज कराई है। पत्नी मायके से ससुराल नहीं आना चाह रही थी। जब पति ने जबरदस्ती किया तो उसके साथ ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।

Editor's Picks