Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां डैम में एक युवक का शव मिलने के बाद इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है। जहां मृतक की पहचान नहीं की गई है। तैरता हुआ शव देखकर लोगों की भी उमड़ा गई है। लेकिन किसी ने पहचान नहीं किया है। मामला रविवार का है।
जहां पकरीबरावां प्रखंड के बढौना गांव के डैम में एक युवक का गला और हाथ रेता हुआ शव को पुलिस ने बरामद किया है। इसके बाद शव को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई है। लेकिन किसी ने भी युवक की पहचान नहीं कर पाया है। जानकारी मिलते ही डीएसपी महेश कुमार चौधरी, थाना प्रभारी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की शव को पहले पानी से बाहर निकल गया। और फिर तुरंत फॉरेंसिक टीम के द्वारा पूरी मामला की बारीकी की जांच शुरू की गई है।
क्षेत्र के तमाम लोग वहां पर उपस्थित हुए हैं। लेकिन किसी भी लोगों ने युवक की पहचान नहीं की है। फॉरेंसिक टीम के द्वारा एक-एक चीज को बारीकी से उठा कर रखा गया है। पुलिस इस मामला पर मृतक युवक की फोटो सोशल मीडिया पर जारी करके लोगों से पहचान करने की अपील भी की है।
युवक की शव देखकर प्रतीक होता है कि किसी ने युवक को गला रेता कर हाथ भी काट दिया है। फिलहाल तो पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया है कि फिलहाल युवक की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद ही यहां पर पता चल पाएगा कि हत्या कैसे हुई है। युवक के गले पर और हाथ पर निशान भी पाया गया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट