Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं इन दिनों प्रदेश में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई है। ताजा मामला नवादा का है। जहां चोरों ने बंद घर से सोना, चांदी सहित लगभग 7 लाख रुपए की चोरी की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि नवादा में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
बंद घर से लाखों की चोरी
पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए विशेष निगरानी भी रख रहे हैं। इसके बावजूद चोर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिले के हिसुआ प्रखंड के बढौना गांव का है। जहां बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि सोना, चांदी सहित लगभग 7 लाख रुपये की चोरी की बात सामने आई है। इसके बाद परिवार वालों की होश उड़ गई है। जहां चोरों ने पिंटू सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
पिंटू सिंह के पूरे परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए थे और जब लौटकर आए तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है और घर में चोरी हो चुकी है। इसके बाद पिंटू सिंह के द्वारा तुरंत इसकी जानकारी आपातकालीन सेवा 112 पुलिस को दी गई। फिर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हिसुआ थाना को सूचना दी है। वहीं पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की पूरी तरह से जांच की है।
जल्द होगी गिरफ्तारी
आवेदन के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं चोरों के द्वारा तीन कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घर के परिवार के लोग गया जिला चले गए थे, जब लौटकर आए तो दिखा कि घर में सामान बिखरा पड़ा और सामान की चोरी हो गई है। पूरी घटना पर हिसुआ के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुई है। आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है और इस पूरे मामले पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट