बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Naxalite arrest in Bihar : एक दशक से फरार चल रहा एक लाख का इनामी कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, बिहार पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता

विजय यादव वर्ष 2006 में भोजपुर के सेमराव गांव के पास पुलिस की गाड़ी जलाने और वर्ष 2015 में चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई गांव के पुल के पास लैंड माइंस लगा कर विस्फोट करने का आरोपी है. उस पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

Naxalite arrest in Bihar
Naxalite arrest in Bihar- फोटो : Social Media

Naxalite arrest in Bihar : नक्सलियों के खिलाफ बिहार पुलिस और बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रोहतास में पुलिस ने दस वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली विजय यादव उर्फ सुनील सिंह को गिरफ्तार किया है. चरपोखरी थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि विजय यादव उर्फ सुनील यादव को एसटीएफ के साथ रोहतास जिले दरिहट गांव से उसके घर से गिरफ्तार किया है.  विजय यादव के ऊपर सरकार ने एक लाख का इनाम घोषित किया था.


विजय यादव वर्ष 2006 में भोजपुर के सेमराव गांव के पास पुलिस की गाड़ी जलाने और वर्ष 2015 में चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई गांव के पुल के पास लैंड माइंस लगा कर विस्फोट करने का आरोपी है. उस पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. नक्सली विजय यादव ने गनुआ में शादी की और यही बस गया था. वह पेंटर का काम कर रहा था. पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी की उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई. 


पुलिस के अनुसार नक्सली के खिलाफ हुई यह कार्रवाई शुक्रवार शाम को हुई. इस छापेमारी टीम में आयर कोठा थाना, एसटीएफ व भोजपुर पुलिस शामिल थी. भोजपुर पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. रोहतास पुलिस भी पूछताछ करेगी. विजय यादव के ऊपर अलग-अलग थानों में कई गंभीर कांड दर्ज हैं. विजय यादव को गिरफ्तार कर आरा लाया गया है. वहीं पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा.

Editor's Picks