Patna - राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां बिहार भारत्तोलन एसोसिएशन के महिला रेफरी सह तकनीकी पदाधिकारी के साथ छेड़खानी की गई है। महिला रेफरी ने बिहार भारत्तोलन एसोसिएशन एसोसियेशन के बड़े पदाधिकारी पर आरोप लगाया है।
कंकड़बाग थाने में की छेड़खानी की शिकायत की
इस मामले को लेकर महिला रेफरी सह तकनीकी पदाधिकारी ने कंकड़बाग थाने में की छेड़खानी की शिकायत की है। महिला ने आरोप लगाया है कि रेफरी ने कार्यालय के बंद कमरे में की छेड़खानी की ।
कैरियर बर्बाद करने की धमकी दी
महिला ने कहा कि बिहार भारत्तोलन एसोसियेशन के बड़े पदाधिकारी ने कहा कि पहले मुझे खुश नहीं करोगी तो मैं किसी मैच के रेफरी में तुम्हारा नाम नहीं दूंगा । पदाधिकारी ने विरोध करने पर कैरियर बर्बाद करने की धमकी दी ।
डायल 112 की टीम को घटना की सूचना दी
माहिला रेफरी ने बताया कि मैं किसी तरह जान बचाकर कमरे से बाहर भागी और डायल 112 की टीम को घटना की सूचना दी । जिसके बाद 112 की पुलिस के आते ही आरोपी फरार हो गया । वहीं इस मामले को लेकर कंकड़बाग थाने ने केस दर्ज कर लिया । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट