Patna - पटना में चेन छीनने की घटना लगातार बढ़ रही है। तीन दिन पहले कंकरबाग थाना क्षेत्र में महिला के साथ चेन छीनने की घटना हुई थी । अब ऐसी ही घटना शास्त्री नगर थाना में अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। जहां पहले छात्रा से चेन स्नेचिंग की घटना हुई है।
बताया गया है कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बेली रोड में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा से बाइक सवार अपराधियों ने छीना सोने का चेन छीन लिया । घटना के बाद पीड़ित छात्रा शास्त्री नगर थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी । जिसके बाद सूचना पर शास्त्री नगर थाने के पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट