MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती का शव युवती के घर से पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व युवती का एबॉर्शन हुआ था। उधर इस घटना के बाद युवती के परिजन घर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बिस्था गांव का है जहां संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव उसके घर से बरामद हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती का अपने ही गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके कारण युवती गर्भवती हो गई थी। जिसके बाद जब पूरे मामले की जानकारी युवती के परिजनों को हुआ तो कुछ दिन पूर्व ही युवती का अबॉर्शन हुआ था। जिसके बाद आज संदिग्ध परिस्थिति में युवती की डेड बॉडी घर से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
कहा जा रहा है कि युवती की मौत कल ही हो गई थी और डेड बॉडी को घर में छुपा कर रखा गया था। जिसको आज ठिकाने लगाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच पूरे मामले की भनक औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को लग गई। घटना की सूचना मिलते ही औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल युवती के सभी परिजन घर से फरार बताए जा रहे हैं। वही इस मामले में औराई थाना प्रभारी ने बताया कि ठंड लगने से युवती की मौत की बात बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे कि कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट