बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: कड़कड़ाती ठंड में बढ़ा अपराधियों का आतंक, दिनदहाड़े बुजुर्ग से बड़ी झपटमारी, मचा हड़कंप

Bihar News: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधिक एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। एक भी अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।

पटना क्राइम न्यूज
snatching from an elderly person - फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी में अपराधियों ने फिर एक बार पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है। मामला पटना के व्यस्तम इलाके कदमकुआं थाना क्षेत्र के पीरमोहानी चौक का है। जहां एक 81 वर्षीय वृद्ध से स्कूटी सवार दो उच्चकों ने झोला सहित उसमें रखे हजारों रूपयों को लेकर रफूचक्कर हो गए हैं। 

घटना के बाद 81 वर्षीय वृद्ध कदमकुआं थाने पहुंच मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल पीड़ित 81 वर्षीय परमोहनी जयपुर होटल के पास वाली गली में वृद्ध गिरीश मोहन प्रसाद रहते है। 30 दिसंबर को पीड़ित अपने निजी काम से रुपए निकालने नाला रोड स्थित SBI बैंक पहुंचे। जहां से 40 हजार रुपए की निकासी कर रुपए एक झोले में रख ई रिक्शा से पीरमोहानी चौक पहुंचे। 

बताया जा रहा है कि ई रिक्शा से उतर पीड़ित जैसे ही चालक को भाड़ा दे रहे थे। तभी अचानक उनके हाथ में पकड़े रूपयों वाला झोला किसी ने झपट्टा मारकर छीन लिया। पीड़ित ने देखा कि एक स्कूटी पर सवार दो लड़के झोला लेकर भाग रहे हैं। दिनदहाड़े हुए इस घटना से वृद्ध डरे सहमे थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी थाना पुलिस को दी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की तहकीकात जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks