Vaishali - वैशाली के सांसद वीणा देवी को अज्ञात अपराधियों द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है । इसके बाद पूरे मामले को लेकर वैशाली सांसद वीणा देवी ने मुजफ्फरपुर के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया हैं। वहीं आवेदन प्राप्त होते ही सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
पूरे मामले को लेकर वैशाली के सांसदनवीणा देवी ने मुजफ्फरपुर के सदर थाने की पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि आज तकरीबन 12 बज 36 मिनट पर मेरे मोबाइल नंबर 9162065579 पर मोबाइल नंबर 8539019720 से अज्ञात लोगों के द्वारा कई बार फोन किया गया ।
उन्होने बताया कि जब मैने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले लोगों के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा। इतना ही नहीं फोन करने वाले लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की भी बात कही गई।
वहींं इस मामले को लेकर सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले में सनहा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है
मणिभूषण की रिपोर्ट