70th BPSC - नार्मलाइजेशन विवाद थमने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग अब 70वें बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों में जुट गई है। परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है। ऐसे में आयोग ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिहार सरकार के 20 अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बिहार प्रशासनिक सेवा से जुड़े परीक्षा से सफल संचालन के लिए पटना समाहरणालय में नियुक्त किया गया है।
बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन, सोमवार को आयोग ने साफ कर दिया कि तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा। परीक्ष 13 दिसंबर को एक पाली में आयोजित की जाएगी। जिसमें दो हजार से ज्यादा पदों के लिए चार लाख के करीब अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।