NAWADA - नवादा में जिला में अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर, श्री अखिलेश कुमार द्वारा दिनांक 13 दिसम्बर 2024 (शुक्रवार) को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मुख्यालय नवादा में 18 एवं हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 04 अर्थात् कुल 22 परीक्षा केन्द्रों वाले नगर परिषद क्षेत्रों में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को सुबह 08 बजे से दोपहर 3 बजे तक बन्द रखे जाने का आदेश दिया गया है।
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 13 दिसम्बर 2024 (शुक्रवार) को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एक पाली में सम्पन्न होगी। परीक्षा का समय 12 बजे से 2 बजे तक का है। ऐसे में जिला प्रशासन परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने को लेकर पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। तक होगी। 02 घंटे का परीक्षा एकल पाली में सम्पन्न करायी जायेगी।