PATNA - कश्मीर में जिस तरह से धारा 370 को फिर से लागू कराने को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पारित हुआ और विरोध कर रहे भाजपा विधायकों को मार्शलों की सहायता से बाहर फेंका गया। उसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। आज पटना में मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और उमर अबदूल्ला कितने भी हाथ पांव मार लें, धारा 370 को अब वापस नहीं ला सकते हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी भले ही उमर अबदूल्ला के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो गए हों, लेकिन उनमें भी यह हिम्मत नहीं है कि धारा 370 को फिर से बहाल कर सके। यह चैप्टर अब हमेशा के लिए क्लोज हो गया है।
पत्थरबाजों को श्रदांजलि देने पर भड़के
गिरिराज सिंह ने इस दौरान कश्मीरी विधानसभा में पत्थरबाजों का समर्थन करनेवाले के लिए श्रद्धांजलि देने को पर हैरानी जाहिर की. उन्होंने कहा यह वही लोग हैं, जो पाकिस्तान से वार्ता की बात कहते थे।
बता दें कि कश्मीर में कांग्रेस और पीडीपी के चुनावी एजेंडे में ही धारा 370 को फिर से बहाल करना था। अब जैसे ही यहां उमर अब्दूल्ला की सरकार बनी है। धारा 370 को लाने को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर दिया गया। जब भाजपा विधायकों ने इसका विरोध किया तो उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया।
नई सरकार में आतंकी हुए सक्रिय
यह भी हैरानी की बात है कि जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद आतंकी फिर से सक्रिय हो गए है। यहां एक माह में लगभग आधा दर्जन छोटे बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं।
रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार