Bihar News: गरीब छात्र के बैंक एकाउंट में आए 87 करोड़ रुपए,इलाके में हुआ हल्ला,भागकर पहुंचा बैंक,मैनेजर ने यह कह किया वापस

घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। एक छात्र के खाते में करोड़ों रुपये का अचानक आना और फिर गायब हो जाना कई सवाल खड़े करता है।

Bihar News: गरीब छात्र के बैंक एकाउंट में आए 87 करोड़ रुपए,इ
बैंक खाते में आ गए करोड़ों रूपये!- फोटो : freepik

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में सातवीं कक्षा के एक 12 वर्षीय छात्र के खाते में अचानक ₹87 करोड़ 65 लाख 43 हजार 210 रुपये आ गए। यह खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। छात्र ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी, जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, कुछ समय बाद खाते से सारी राशि गायब हो गई और बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया।

घटना का विवरण

चंदनपट्टी चौक पर एक साइबर कैफे के संचालक, अविनाश कुमार, ने बताया कि मंगलवार सुबह छात्र अपने स्कूल द्वारा भेजी गई राशि की जानकारी लेने बैंक आया था। जब खाते की जांच की गई, तो उसमें ₹87 करोड़ से अधिक की राशि देखकर सभी दंग रह गए। स्थानीय निवासी शेखर कुमार ने बताया कि यह खाता चंदनपट्टी निवासी मोहम्मद इस्लाम के बेटे के नाम पर है। खाते में इतने बड़े ट्रांजेक्शन के बाद बैंक खाते को होल्ड कर दिया गया।

खाते से पैसे कटने की घटना

शेखर कुमार ने आगे बताया कि छात्र के खाते में इतनी बड़ी राशि जमा होने के कुछ समय बाद ही खाते से पैसे कट गए और खाता फ्रीज हो गया। छात्र और उसका परिवार इस घटना से डरा हुआ है। उन्होंने किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बैंक खाते में इस बड़ी राशि के आगमन और फिर कटने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

बैंक और स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना के बाद उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सकरा शाखा के प्रबंधक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। छात्र और उसके पिता का फोन भी बंद है। इस कारण परिवार तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। चंदनपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया, सोहन प्रसाद, ने बताया कि छात्र सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) से पैसे निकालने के लिए गया था। सीएसपी संचालक ने बैलेंस चेक किया तो खाते में करोड़ों रुपये दिखाई दिए। लेकिन खाता लॉक होने की वजह से ट्रांजेक्शन संभव नहीं हो सका।

NIHER

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन का बयान

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन, मोहम्मद सोहेल, ने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें अभी तक नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी घटना की जांच की जाएगी और जांच के बाद ही कोई स्पष्ट बयान दिया जा सकेगा।

Nsmch
Editor's Picks