NAWADA - जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड के मोसमा गांव स्थित गढ़पर पंचायत सरकार भवन निर्माण को ले नीव खुदाई के दौरान मंगलवार को करीब तीन फीट ऊंची भगवान बुद्ध की मूर्ति मिली है। जिसे ग्रामीणों पास स्थित चौहरमल मंदिर के पास रखा गया है।
70 वर्षीय ग्रामीण विष्णुदेव पासवान पासवान ने बताया कि गढ़ पहले सामबे स्टेट का कचहरी भवन हुआ करता था। जो समयांतराल टीला की शक्ल में बदल गया। फिलहाल गढ़ की जमीन पर मोसमा पंचायत सरकार भवन का निर्माण को लेकर नींव की खुदाई की जा रही है। करीब छह फीट खुदाई के बाद जेसीबी से पत्थर टकराने की आशंका हुई। तब खुदाई के दौरान बुद्ध की मूर्ति मिली है। जिसे ग्रामीणों द्वारा साफ सफाई कर पूजा अर्चना की तैयारी की जा रही है।
मोसमा ग्रामीण अखिलेश चौधरी, गुड्डू कुमार, नीतीश पासवान, सूरज पासवान समेत अन्य युवाओ ने कहा कि बाबा वीर चौहरमल मंदिर के बगल ही बुद्ध भगवान का मंदिर बनवाया जाएगा। मूर्ति निकलने की सूचना बाद उक्त स्थल पर दर्शन को ले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी है। हलांकि स्थानीय प्रशासन अभी मूर्ति निकलने की बात से अनजान बनी है।
मूर्ति का आकार
नीव खुदाई के दौरान मोसमा गांव से पूरब बधार स्थित गढ़ से प्राप्त मूर्ति भूरे रंग के पत्थर की तीन फीट ऊंची शिला के ऊपरी भाग पर भगवान बुद्ध के सिर से गर्दन तक का आकार बनी है।
REPORT - AMAN SINHA