बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC Exam : अजब बिहार की गजब कहानी ! बीपीएससी को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

BPSC Exam : बिहार में नौकरी के लिए आए दिन होने वाले आंदोलनों के बीच यह खबर हैरान करती है कि बिहार लोक सेवा आयोग को एक भी योग्य उम्मीदवार नही मिला. नतीजा रहा कि उसे वैकेंसी वापस लेना पड़ा.

BPSC
BPSC- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार में एक ओर नौकरी को लेकर युवाओं और बेरोजगार वर्ग में मारामारी की स्थिति देखने को मिलती है. दूसरी ओर बिहार लोक सेवा आयोग के एक विभाग में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. नतीजा है कि बीपीएससी को अब वैकेंसी वापस लेना पड़ा है. 

बीपीएससी ने वैकेंसी वापस लेते हुए कहा कि उन्हें पद के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिला है. इसलिए वैकेंसी वापस लिया जा रहा है. जिन अहर्ताओं को पूरा करने के लिए बीपीएससी ने वैकेंसी में शर्तें रखी थी उसमें एक भी उम्मीदवार उस अनुरूप नहीं मिला.

दरअसल, बीपीएससी ने अग्निशमन सेवा निदेशक सह अग्निशमन पदाधिकारी की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी. इसमें गृह विभाग (आरक्षी शाखा) , बिहार पटना के अधीन बिहार अग्निशमन सेवान्तर्गत निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के 1 रिक्त पद पर भर्ती निकाली थी. लेकिन एक भी उम्मीदवार तय अहर्ताओं के अनुरूप नहीं मिला. 

इतना ही नहीं जिस एक पद के लिए योग्य उम्मीदवार की तलाश थी उसके लिखित परीक्षा भी नहीं देनी थी. विज्ञापन की शर्तों के मुताबिक कम से कम 20 वर्ष का अनुभव, शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 'साइंस स्ट्रीम से स्नातक या स्नातक (फायर इंजीनियरिंग) या मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल विषय में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री के साथ राष्ट्रीय अग्निशमन कॉलेज, नागपुर से मंडल अधिकारी कोर्स पास या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थान से वरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारी के लिए तय न्यूनतम तीन माह का ट्रेनिंग होनी थी . हालाँकि बीपीएससी ने वैकेंसी वापस लेते हुए कहा कि उन्हें एक भी ऐसा उम्मीदवार नहीं मिला जो इन मापदंड के अनुरूप हो.  ऐसे में मार्च-अप्रैल 2024 भर्ती का विज्ञापन निकला और अब उसे वापस ले लिया गया है. 


Editor's Picks